मुंबई । ऐक्ट्रेस और प्रड्यूसर अनुष्का शर्मा ने उन सभी अफवाहों को खारिज किया है, उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने उनकी आगामी फिल्म ‘फिल्लौरी’ में कोई इन्वेस्टमेंट नहीं किया है।
अनुष्का ने अफवाहों और मीडिया रिपोर्ट्स पर जमकर गुस्सा निकालते हुए कहा कि सभी मीडिया संस्थान जिम्मेदार पत्रकारिता करें।
अनुष्का ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘फिल्लौरी’ का निर्माण ‘फॉक्स स्टार हिंदी’ और उनके घरेलू बैनर ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ के तहत किया गया है।
अनुष्का ने कहा, ‘मैंने पूरे गर्व के साथ अपने करियर को आगे बढ़ाया है और कई गलत कहानियों पर शांत रहना ही सही समझा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी समझें और बिना कुछ देखे-समझे मेरे और मेरी टीम के साथ कुछ भी कर दें।’ ऐक्ट्रेस ने कहा कि महिलाएं अब अपने करियर को स्वयं संभालने की जिम्मेदारी ले रही हैं।
अनुष्का ने कहा, ‘मैं अपनी फिल्म के निर्माण और प्रचार के लिए सक्षम हूं। शुक्रिया।’ अपने भाई कर्नेश शर्मा के साथ घरेलू बैनर ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ की शुरुआत करने वाली अनुष्का की इस प्रॉडक्शन के तहत बनी पहली फिल्म ‘NH-10’ थी।
अनशाई लाल निर्देशित आगामी फिल्म ‘फिल्लौरी’ में सूरज शर्मा, दिलजीत दोसांझ भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में अनुष्का को एक भूत के रूप में देखा जाएगा।