ये तो सभी जानते हैं कि सलमान अपनी छोटी बहन अर्पिता से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं और अब अर्पिता का बेटा आहिल उनका सबसे खास बन चुका है. सलमान अक्सर आहिल के साथ वक्त बिताते हैं और अपनी तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं.अब सलमान आहिल को बिग बॉस में लेकर पहुंच गए हैं. सलमान हर जगह आहिल को जिस तरह आगे रख रहे है, उसे देखकर तो लगता है कि मामा सलमान अभी से भांजे आहिल को स्टार बनाने में जुट गए हैं. बता दें कि हाल ही में रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के आखिरी ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड की शूटिंग की. शूटिंग के दौरान उनकी बहन अर्पिता अपने पति आयुष शर्मा और बेटे आहिल के साथ उनसे मिलने पहुंचीं. आहिल को देख सलमान बेहद खुश हो गए और उन्हें गोद में लेकर स्टेज पर आ गए. आहिल को माइक पकड़ाकर सलमान उन्हें शो होस्ट करना सिखाने लगे लेकिन आहिल अपनी क्यूट स्माइल के साथ उस माइक से खेलते रहेआहिल अपने मम्मी-पापा के साथ पहुंचे उस वक्त सलमान जैक्लीन फर्नांडिज, करण जौहर, फराह खान और गणेश हेगड़े के साथ शूट कर रहे थे. आहिल को देख वे सभी बेहद खुश हुए. जैकलिन ने जब उन्हें गोद में लिया तो आहिल जैक्लीन के माइक से खेलने लगे.