लखनऊ। बुधवार को सपा कांग्रेस गठबंधन की कैन्ट विधानसभा से प्रत्याशी अपर्णा यादव ने कहा कि मैं भागने वालो में से नही हूं, हमारा अभी एक मात्र लक्ष्य कैंट विधानसभा का विकास करना है, गरीब और हर तबके के लोगों को बुनियादी सुविधाएं दिलाना मेरा प्रमुख लक्ष्य होगा।
यह बात अपर्णा यादव ने शहर के गणेशगंज इलाके में जनसम्पर्क के दौरान मतदाताओं से कही। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमाल याकूब,पूर्व प्रत्याशी सुभाष कपूर,पूर्व सभासद राजू बाजपेई, वसन्त नारायण आदि कांग्रेस और सपा के कार्यकर्ता के साथ कई स्थानीय व्यापारी के साथ उन्होंने क्षेत्र का दौरा कर मतदाताओं से जीत का आर्शीवाद मांगा।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमाल याकूब ने कहा कि अपर्णा यादव समाज सुधार के क्षेत्र में जुड़ी रही हैं और इनके राजनीति में आने का उद्देश्य भी बस समाज की सेवा करना ही है। वहीं सुभाष कपूर ने लोगों से कहा कि विकास करने के लिए ही कांग्रेस और सपा का गठबंधन हुआ है ताकि प्रदेश का विकास निरन्तर चलता रहे।