करन जौहर के शो कॉफी विद करन पर रविवार को बॉलिवुड के दबंग सलमान खान पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनके भाई और अभिनेता सोहेल और अरबाज खान थे। शो में करन और तीनों भाइयों ने मिलकर कई हॉट्स टॉपिक्स पर बात की।
अरबाज ने तो इशारों-इशारों में यह तक कह दिया कि सलमान एक महीना भी बिना सेक्स के नहीं रह सकते। इससे पहले भी करन और सलमान इस टॉपिक पर बात करके सबको चौंका चुके हैं।
अरबाज ने अपने और मलाइका अरोड़ा खान के तलाक पर भी चुटकी ली। यह कॉफी विद करन सीजन 5 का 100वां एपिसोड था। शो के दौरान रैपिड फायर राउंड में सलमान ने अपने मजाकिया अंदाज में सवालों के जवाब दिए।
करन ने सलमान से उनके रिलेशनशिप स्टेट्स को लेकर भी सवाल पूछे। वहीं जब करन ने अरबाज से पूछा कि वह उस शख्स का नाम बताएं, जो ‘नो सेक्स फॉर अ मंथ’ चैलेंज नहीं ले सकता तो अरबाज अपनी हंसी रोकते हुए सलमान की तरफ देखने लगे।
इसके बाद जब पूछा गया कि कौन नो वर्क आउट चैलेंज नहीं ले सकता तब भी अरबाज ने सलमान की ओर ही देखा। जब दबंग खान से पूछा गया कि कौन सी एक्ट्रेस बिइंग क्यूटनेस टाइटल को एन्डॉर्स कर सकती है तो सलमान ने बिना देरी किए अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ का नाम लिया।
एेसा लग रहा था जैसे कटरीना ही सलमान से दिमाग में छाई हुई थीं,क्योंकि जब उनसे कटरीना को एक से पांच तक नंबर देने के लिए कहा गया तो उन्होंने बिना अॉप्शन सुने ही कहा कि पहले चार कटरीना हैं।