नई दिल्ली। कपिल शर्मा अपनी आने वाली फिल्म में दो-दो एक्ट्रैसेस के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में कपिल के साथ तमन्ना भाटिया और इशिता दत्ता नजर आएंगी।
आपको बता दें कि कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म का नाम होगा ‘फिरंग’, जैसा कि आप अनुमान लगा सकते हैं कपिल की ये फिल्म भी एक कॉमेडी फिल्म होगी।
कपिल को साइन करने के बाद, फिल्म के निर्माताओं की लम्बी खोज के बाद तमन्ना भाटिया और इशिता दत्ता को इस फिल्म के लिए साइन किया गया।
बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा की आने वाली फिल्म की शूटिंग 25 नवंबर, 2016 से शुरू होगी। कॉमेडियन से एकटर बने कपिल शर्मा की लीड एक्टर के तौर पर ये दूसरी फिल्म होगी।