बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल अब आधिकारिक रूप से सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ज्वॉइन करने जा रही है। एक बयान के मुताबिक काजोल शुक्रवार को फेसबुक का सैन फ्रैंसिस्को स्थित दफ्तर विजिट करेंगी। यहां पर उनके साथ उनके पति और बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन भी उनके साथ होंगे।
बता दें कि यह कपल अभी अजय की आने वाली फिल्म ‘शिवाय’ को प्रमोट करने के लिए यूनाइटेड स्टेट्स में ही हैं। दोनों ने अब तक न्यूयॉर्क, शिकाको और डेलास में फिल्म का प्रमोशन कर चुके हैं। खबरों के मुताबिक यूएस में सैन फ्रैंसिस्को इन दोनों का अंतिम दौरा होगा। अब तक फिल्म दिलवाले में काम कर चुकीं एक्ट्रेस काजोल के फैन्स ही उनके फोटो और वीडियो उनके अनाधिकारिक फेसबुक अकाउंट से सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे।
गाने को गाया है मोहित चौहान, सुखविंदर सिंह, मेघा श्रीमन और डैल्टन ने, हालांकि संगीत के मामले में इतने सारे लोगों के तालमेल के मुकाबले वीडियो में आपको तकरीबन 3.30 मिनट तक सिर्फ अजय देवगन ही स्क्रीन पर दिखाई देते रहेंगे।