मुंबई। निर्माता-निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म मोहनजोदारो में रितिक रोशन जैसे दिग्गज सितारे की हीरोइन बनकर बॉलीवुड में एंट्री करने वाली साउथ की हीरोइन पूजा हेगड़े के लिए एक तरह से घर वापसी जैसा मामला हो गया है।
मोहनजोदारो के बाक्स आफिस पर औंधे मुंह गिरने के बाद पूजा को बॉलीवुड में किसी दूसरी बड़ी फिल्म में मौका मिलने की उम्मीदें मायूसी में बदल गई। ऐसे में वे एक बार फिर साउथ वापस लौट गई हैं।
वहां उनको दो नई फिल्मों में काम भी मिल गया है। इनमें से एक तेलुगू फिल्म की शूटिंग भी उन्होंने शुरु कर दी है। उनकी दूसरी फिल्म मार्च में शुरु होगी। बॉलीवुड की फिल्मों में वापसी को लेकर पूजा हेगडे ने अभी पूरी तरह से उम्मीदों का दामन नहीं छोड़ा है।
उनका कहना है कि अगर उनको आगे कोई रोचक प्रस्ताव मिलेगा, तो वे जरुर काम करना पसंद करेंगी, लेकिन इंतजार में खाली बैठकर समय बर्बाद करना उनको गंवारा नहीं है।