Saturday , December 28 2024

अब 14 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर धमाल मचाएँगे ‘मोटू पतलू’

download-3मुंबई । फुरफुरीनगर से पूरे भारत के चहेते मोटू पतलू अपनी बड़े पर्दे की पहली फिल्म- मोटू पतलू किंग ऑफ  किंग्स के साथ बच्चों का मनोरंजन करने आ रहे हैं। वॉयकॉम 18 मोशन पिक्चर्स की देश में निर्मित यह पहली -डी स्टीरियोस्कोपिक एनिमेटेड मूवी, लोटपोट के लोकप्रिय किरदारों मोटू पतलू पर आधारित है, जो इस समय निकलओडियन पर दिखाए जाते हैं। 14 अक्टूबर, 2016 को रिलीज होने वाली यह फिल्म बच्चों को अपने परिवार एवं चहेते किरदारों के साथ छुट्टियों का जबरदस्त अनुभव प्रदान करेगी। बहुमुखी प्रतिभा वाले सुशांत सिंह राजपूत ने इस मूवी के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मोटू पतलू को उनकी नई इंनिंग शुरू करने पर शुभकामनाएं दीं। सुशांत अपनी बायोपिक फिल्म, एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी में धोनी का किरदार निभा रहे हैं। पक्के दोस्त मोटू पतलू सबके चहेते हैं और भारत में एक छोटे से कस्बे फुरफुरी नगरिया में रहते हैं। सर्कस के भागे हुए शेर, लॉयन किंग, जो अपने रा्यय की रक्षा करने की कोशिश कर रहा है और एक लालची शिकारी, जो वन्यजीवन को नष्ट करना चाहता है, के बीच एक साजिश में फंसे मोटू पतलू को जंगल बचाने के लिए जंग छेडनी पड़ेगी। इस ट्रेलर के लॉन्च के मौके पर मौजूद प्रतिभाशाली अभिनेता, सुशांत सिंह राजपूत ने कहा, विख्यात महेंद्र सिंह धोनी युवाओं के लिए आदर्श हैं और भारी संख्या में लोग उनके फैन हैं। मैंने सुना है कि पूरे देश के बश्चों के बीच मोटू पतलू भी उतने ही लोकप्रिय हैं। मुझे बच्चो के चहेते मोटू पतलू के बड़े पर्दे पर कदम रखने की घोषणा का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है। बड़े पर्दे पर उतरने के बारे में मोटू पतलू ने कहा, ”हम इस मैग्नम ओपस डी स्टीरियोस्कोपिक फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर आने के लिए बहुत उत्साहित हैं। छोटे पर्दे पर बश्चों ने हमें बहुत पसंद किया है और अब हमारा नया एडवेंचर भी उनका उतना ही मनोरंजन करेगा। अपनी मूवी के ट्रेलर के लॉन्च पर सुशांत सिंह की मौजूदगी के बारे में इन दोनों ने कहा, बच्चे एम एस धोनी को उतना ही पसंद करते हैं, जितना कि हमें। इसलिए कैप्टन कूल्य का किरदार निभाने वाले सुशांत सिंह को हमारे प्लेटफॉर्म पर लाने से हमारे फैंस की उत्सुकता हमारी पहली मूवी और सितंबर को रिलीज होने वाली एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी, दोनों के लिए ही बढ़ेगी। इस मूवी में भारतीय फिल्म उद्योग की कुछ बड़ी हस्तियों को भी शामिल किया गया है। नेशनल अवार्ड विजेता विशाल भारद्वाज एवं गुलजार ने इस एनिमेशन मूवी के शानदार ट्रैक का निर्माण किया है और लोकप्रिय गायक सुखविंदर सिंह ने साउंडट्रैक के लिए अपनी आवाज दी है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com