मुंबई।गायक अभिजीत फिर विवादों में हैं। ट्विटर पर एक महिला पत्रकार से कथित तौर पर भद्दी बातें कहना उन्हें भारी पड़ सकता है। मुंबई पुलिस ने मामले पर खुद संज्ञान लेते हुए कहा कि महिला पत्रकार की शिकायत पर वो कार्रवाई कर सकती है।ट्विटर पर अभिजीत के कथित बेसुरे बोलों का सिलसिला शुरू हुआ चेन्नई में एक महिला इंजीनियर की हत्या से, जिसे अभिजीत ने लव जेहाद करार दिया। जवाब में कई प्रतिक्रियाएं आईं, महिला पत्रकार ने इसे सांप्रदायिक भावनाएं भड़काने वाला करार दिया, साथ ही अभिजीत के संगीत के सफर पर भी टिप्पणी की। जिसका जवाब अभिजीत को भारी पड़ सकता है।