मुंबई। अभिनेत्री सायशा सहगल फिल्म शिवाय को अपने जन्मदिन का तोहफा मानती हैं। मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार और सायरा बानो की नातिन सायशा सहगल ने फिल्म शिवाय से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की है।
सायशा ने ‘शिवाय’ के लिए सोलह साल की उम्र में ऑडिशन दिया था और उन्होंने यह फिल्म अपने 17वें जन्मदिन पर साइन किया। सायशा सहगल का मानना है कि अभिनय एक ऐसा कौशल है जो सीखा नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि अभिनय सीखा जा सकता है, यदि आपकी भाव-भंगिमा अर्थपूर्ण है तो यह स्वाभाविक रूप से हो जाता है। अयास के जरिए सिर्फ कैमरे के साथ सहज हुआ जा सकता है।’सायशा ने बताया, ‘हमारे घर में फिल्मों की बातें कम होती थीं। बड़े होने के दौरान मैं खूब पढ़ाई करती थी।