दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सुकमा में 11 मार्च को हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के शहीद हुए 12 जवानों के परिवार को अक्षय कुमार ने 9-9 लाख रुपये की मदद की है। जिसमें उन्होंने शहीदों के परिजनों को कुल एक करोड़ आठ लाख रुपये मदद के रूप में दिए हैं।
इस बात की सूचना सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस दल) द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर दी गई है। कॉमेडी और एक्शन फिल्मों के लिए फेमस अक्षय ने एयरलिफ्ट, रुस्तम, बेबी, हॉलीडे जैसी कई पैट्रिओटिक फिल्मों में काम कर अपनी छवी को बदला है।
कुछ दिनों पहले उन्होंने सेना के शहीद जवानों के परिजनों को आर्थिक मदद देने के लिए एक ऐप भी शुरू किया, जिसके जरिए आम लोग अपने हिसाब से शहीदों के परिवार की मदद कर सकते हैं।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal