नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता नील नितिन मुकेश ने दशहरा वाले दिन मुंबई की रुक्मिणी सहाय से सगाई कर ली है। इस सगाई में परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में हुई। दोनों अगले साल शादी करेंगे।
कुछ दिनों पहले उस समय नील सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने कहा था कि उनकी मां अगले जन्म उनकी गर्लफ्रेंड बनना चाहती हैं। नील ने कहा था, ‘मेरी मां ने एक बार मुझे कहा था कि वह अगले जन्म मेरी गर्लफ्रेंड के रुप में जन्म लेना चाहती हैं। उन्हें लगता है कि मैं बहुत ही एक्सप्रेसिव हूं और इसी वजह से वह मुझे प्यार करती हैं। बिना प्यार के मैं खोया हुआ महसूस करता हूं।’ इसके बाद सोशल मीडिया पर नील का बहुत ही मजाक उड़ाया गया था।