नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा अभिव्यक्ति की आजादी पर दिये बयान का विरोध करते हुए इसे तानाशाही करार दिया है। दरअसल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को मंगलूर में अपनी तिरंगा यात्रा के दौरान कहा था कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर राष्ट्रवाद पर सवाल उठाया जा रहा है। देश को बांटने वाली विचारधारा के खिलाफ एकजुट होना होगा, देशभक्ति और राष्ट्रवाद के बगैर कोई राष्ट्र एक नहीं रह सकता।इसके बाद सोमवार को केजरीवाल ने ट्वीट करके अमित शाह के बयान पर विरोध जताते हुए कहा, “राष्ट्रवाद की आड़ में जो फ़्रीडम ऑफ़ स्पीच और जनतंत्र को कुचल तानाशाही लाना चाहते हैं, उनके ख़िलाफ़ एकजुट होना होगा ।