नई दिल्ली। बॉलीवुड के सबसे मशहूर बच्चन फैमली में हसबेंड और वाइफ के बीच झगडा हो रही है।जी हां, एक बार फिर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच झगड़े की खबर सुर्खियों के छाई हुई है।
इस बार उनकी लड़ाई की वजह कोई और नही, उनकी बेटी आराध्या हैं। यह कपल अपनी बेटी के करियर को लेकर आपस में झगड़ रहे है। क्योंकि दोनों एक- दुसरे के विचारों से असहमत है।
दरअसल अभिषेक अपनी बेटी को हीरोइन बनाना चाहते हैं इसलिए वह आराध्या को चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर एक्टिंग में अपना डेब्यू करना चाहते हैं ताकि बेटी को एक्टिंग के गुण बचपन से ही आ जाये और बड़ी होकर एक फेमश एक्ट्रेस बने। लेकिन ऐश्वर्या इस बात से सहमत नही हैं।
ऐश्वर्या का कहना हैं कि वह अपनी बेटी हो कैमरा और इस चकाचौध दुनिया से दूर रखना चाहती हैं। वो नहीं चाहतीं कि आराध्या पर अभी से किसी भी तरह का कोई प्रेशर पड़े। बेटी आराध्या के करियर को लेकर ये अलग- अलग विचार ही अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच दूरियों और तनाव की वजह बन रहे है।