Friday , January 3 2025

अभी अभी आई बुरी खबर: विधायक सिद्धू न्यामगौड़ा की सड़क हादसे में हुई मौत, कांग्रेस में दौड़ी शोक की लहर

कांग्रेस के विधायक सिद्धू भीमप्पा न्यामगौड़ा का सड़क हादसे में निधन हो गया है। वह गोवा से बगलकोट जा रहे थे तभी तुलासीगेरी के नजदीक उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सिद्धू को 12 मई को हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत मिली थी। उन्होंने कांग्रेस के टिकट से जामखंडी विधानसभा से चुनाव लड़ा था। उनके खिलाफ भाजपा के श्रीकांत कुलकर्णी मैदान में थे।

चुनाव में सिद्धू को 49,245 वोट मिले थे जबकि भाजपा के उम्मीदवार कुलकर्णी को 46,450 वोट मिले थे। माना जा रहा है कि आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। कांग्रेस को कर्नाटक चुनाव में 78 सीटें मिली थीं लेकिन न्यामगौड़ा की मौत के बाद विधानसभा में उसके 77 विधायक रह गए हैं।

Karnataka Congress

@INCKarnataka

Deepest condolences on the passing away of our senior leader and Jamkhandi MLA, Shri Siddu B Nyamagouda. The Congress party stands by his family in this hour of grief.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com