दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दिल्ली के किरोड़ी मल कॉलेज को सभागार के निर्माण के लिए 51 लाख रुपये का चंदा दिया है। अभिनेता ने इसी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की थी। एक कार्यक्रम में अमिताभ ने उल्लास के साथ अपने कॉलेज के दिनों के बारे में बात की।
सभागार के लिए धन जुटाने व कॉलेज के वार्षिक पूर्व छात्र सम्मेलन में अमिताभ ने कहा, ‘जो कुछ भी हम कॉलेज या स्कूल के दिनों में पाते हैं, वे यादें ताउम्र हमारे साथ रहती हैं।’ इस कार्यक्रम में फिल्म जगत के विजय कृष्ण आचार्य, अली अब्बास जफर और कबीर खान भी शामिल हुए।
अमिताभ ने कहा, ‘कई जाने-माने फिल्मकार किरोड़ी मल कॉलेज से पढ़कर निकले हैं। अगर हम फिल्मों और थिअटर से जुड़ने के लिए हमें प्रेरित करने वाले ड्रामा शिक्षक फ्रैंक ठाकुरदास की याद में सभागार बना सकें, तो यह बहुत अच्छी बात होगी।’ बच्चन ने इस कॉलेज में 1959 में ऐडमिशन लिया था और 1962 में वह पास होकर निकले थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal