बॉलीवुड की सुपर हिट फिल्म ‘आशिकी’ से अपने अभिनय करिअर की शुरुआत करने वाले मशहूर एक्टर जहांगीर खान ने फिल्म पान सिंह तोमर, राजनीति, सडक़ और संकट सिटी में खास भूमिकाएं निभाई हैं। अब उन्हें काी टीवी के शो ‘एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा’ में एक खास रोल निभाने के लिए चुना गया है। जहांगीर इस शो में पठान शेर खान का किरदार निभाएंगे जो अम्मा (शबाना आजमी) से हाथ मिलाने मुंबई आता है।
वह भारत में हथियार और गोला बारूद लाकर धर्म के नाम पर आतंक फैलाना चाहता है। हालांकि अम्मा सिर्फ इंसानियत के धर्म में विश्वास रखती हैं और लोगों को धर्म के नाम पर बांटना नहीं चाहतीं। वे शेर खान के खिलाफ लड़ाई लड़ती हैं। शो के आगामी ट्रैक में अम्मा और शेर खान का आमना-सामना होगा।
टेलीविजन धारावाहिकों और थियेटर में जहांगीर की शानदार एक्टिंग को सराहा गया है। जहांगीर खान बताते हैं कि आठ साल के लंबे इंतजार के बाद मैं टीवी पर वापसी करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मुझे टेलीविजन से काफी ऑफर्स मिल रहे थे लेकिन मैं एक सशक्त किरदार और अनूठी कहानी का इंतजार कर रहा था।
जब मुझे पठान का रोल सुनाया गया तो मैंने तुरंत ही हां कर दी। सबसे अच्छी बात यह है कि यह एक वीकेंड शो है और मुझे हर रोज इसकी शूटिंग नहीं करनी पड़ती है। इसके अलावा यह सीमित सीरीज वाला शो है और फिल्म की तरह शूट किया जा रहा है।
मैं इसमें शेर खान के रोल में नजर आऊंगा। यह किरदार मेरे द्वारा फिल्मों में निभाए गए अब तक के किरदारों से बिल्कुल अलग है। शेर खान एक इंटरनेशनल डॉन है जो भारत में आतंकवाद फैलाने के उद्देश्य से मुंबई आता है। इस शो में मेरा लुक फिल्म खुदा गवाह में बिग बी के लुक से प्रेरित है।