अयोध्या । राम नवमी के अवसर पर सरयू नदी में स्नान के लिए अयोध्या आये लाखों श्रद्धालुओं में भगदड मचने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये।हालांकि पुलिस का दावा है कि महिला की मौत दिल का दौरा पडने से हुई है।
राम नवमी के अवसर पर सरयू में स्नान करने और मंदिर में दर्शन करने करीब 10 लाख श्रद्धालु आज सुबह से ही अयोध्या पहुंचने लगे।पहली घटना रामजन्मभूमि स्थल के निकट त उद्यान में हुई जहां दुलारी देवी :65: की मृत्यु हुई।
सिद्वार्थनगर जिले के नौगढ निवासी दुलारी देवी के पति साधू राम का कहना है, ‘‘हम तुलसी उद्यान में पूजा करके वापस लौट रहे थे, उसी दौरान भारी भीड में फंस गये। मेरी पत्नी नीचे गिर गयीं और भीड के पैरों तले आ गयी।
उन्होंने कहा, ‘‘हम मदद के लिए रोते रहे, लेकिन कोई बचाने नहीं आया। जब तक स्थानीय प्रशासन के कुछ लोग उसे अस्पताल ले जाते, उसकी मौत हो चुकी थी।” हालांकि, फैजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने दावा किया कि महिला की मृत्यु दिल का दौरा पडने से हुई है।
हादसे में घायल हुई सुल्तानपुर निवासी एक महिला लखपति देवी :70: को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि बंधा तिराहा मंें भगदड की एक अन्य घटना हुई, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गये।