अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ‘धड़क’ फ़िल्म से अपना बॉलीवुड सफ़र शुरू कर रही हैं। शशांक खेतान के निर्देशन और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी यह फ़िल्म 20 जुलाई को रिलीज़ हो रही है। इस बीच शनिवार रात फ़िल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बोनी कपूर का पूरा परिवार एक साथ मौजूद दिखा।
जी हां, ‘धड़क’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान इस फ़िल्म को लेकर बोनी कपूर के पूरे परिवार में भारी उत्साह देखने को मिला। स्क्रीनिंग के दौरान की आई तस्वीरों में जाह्नवी कपूर की इस डेब्यू फ़िल्म को सपोर्ट करने बोनी कपूर के बड़े बेटे अर्जुन कपूर को छोड़कर उनका पूरा परिवार नज़र आया! गौरतलब है कि श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन बोनी कपूर और अपनी बहनों का पूरा ख्याल रख रहे हैं। जाह्नवी कपूर भी अपने भाई का प्यार और सपोर्ट पाकर बेहद खुश हैं! बहरहाल, इस मौके पर उनकी कमी ज़रूर खली। आप देख सकते हैं स्क्रीनिंग के दौरान बेटी जाह्नवी का हाथ थामे बोनी कपूर कुछ इस अंदाज़ में दिखे।