मुंबई। अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपनी फिल्म ‘डैडी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। यह फिल्म गैंगस्टर से राजनीतिज्ञ बने अरण गवली के जीवन पर आधारित है। रामपाल 43 फिल्म के कलाकारों एवं कू्र सदस्यों को धन्यवाद देने सोशल मीडिया पर आए और असीम अहलुवालिया निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग के अपने अनुभवों को साझा भी किया।
रामपाल ने लिखा, यह डैडी फिल्म की शूटिंग की तस्वीर है. शूटिंग खत्म हो गई है। बहुत बढिया अनुभव हुआ। इस पर एक रचना त्रय लिख सकता हूं। मेरे कू्र के सदस्यो, दोस्तो, मुंबई पुलिस, मुंबई शहरवासियो आपका धन्यवाद। गवली परिवार: आपके निकटवर्ती सिनेमाघर मंे आप से मिलूंगा। अभिनेता ने फिल्म के अन्य कलाकारों के साथ खींची गई अपनी एक फोटो भी साझा की और इसमें वह फिल्म की रिलीज के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं।