मुंबई। 2002 में बनी सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म आंखे के सिक्वल आंखे-2 में विलेन की तलाश पूरी हो गई है।
पहली आंखें में अमिताभ बच्चन विलेन के रोल में थे। इस बार सिक्वल के लिए विद्युत जंवाल को विलेन के तौर पर कास्ट किया गया है।
ये पहली बार नहीं है कि विद्युत विलेन का रोल करने जा रहे हैं। साउथ में उन्होंने बहुत सारी फिल्मों में विलेन का रोल किया है। 2011 में बनी जॉन अब्राहम की फोर्स में भी विलेन के रोल में थे।
आंखे-2 के सिक्वल में पहली वाली आंखे की टीम से अमिताभ बच्चन और अर्जुन रामपाल रहेंगे, लेकिन उनके साथ की टीम में इस बार अनिल कपूर, अरशद वारसी, इलियाना डिक्रुुज हैं। अनीस बज्मी निर्देशक और गौरांग दोषी निर्माता है।