नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश पुलिस के आईपीएस हिमांशु कुमार को तबादलों पर सवाल उठाना भारी पड़ा है। यूपी के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने हिमांशु कुमार को निलंबित कर दिया है। हिमांशु ने जाति विशेष के पुलिसकर्मियों के तबादले की बात कही थी।
वहीं, उन्होंने डीजीपी समेत पुलिस विभाग के कई अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए थे।इस पुलिस अधिकारी ने पिछले दिनों ट्वीट करके पुलिस विभाग के खिलाफ बगावत की थी उनके ट्वीट से महकमे में खलबली मच गई थी।
सस्पेंशन के बाद हिमांशु कुमार ने ट्वीट कर कहा कि सत्य की जीत हुई है। हालांकि बाद में इस अधिकारी ने अपना ट्वीट हटा लिया और कहा कि उसकी बात को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि हिमांशु कुमार बिहार में एक मुक़दमे में वांछित चल रहे हैं। उनकी पत्नी प्रिया ने उनके खिलाफ दहेज़ उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।