मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में शाम चार बजे से प्रदेश कैबिनेट की बैठक में नई धान खरीद नीति समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है। इसमें किसानों और मिलर्स के लिए प्रोत्साहन राशि बढ़ाई जा सकती है।
सूत्रों ने बताया कि नई धान खरीद नीति में किसानों को मिलने वाली 10 रुपये प्रति क्विंटल की राशि में वृद्धि का प्रस्ताव है। मिलर्स को सरकारी धान की कुटाई के लिए दी जाने वाली सहायता राशि में बढ़ाई जा सकती है।
सरकार ने धान खरीद की पारदर्शी व्यवस्था के लिए ऑनलाइन पंजीकरण व्यवस्था को फुलप्रूफ बनाने के लिए आधार व भूलेख से जोड़ा है। मुख्यमंत्री योगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए वाराणसी में हैं। वहां से लौटने पर कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी।