Friday , January 3 2025

आत्मदाह की कोशिश करने पर BJP नेता गिरफ्तार, स्वाति सिंह के समर्थन में

default (16)बलिया: बदजुबानी प्रकरण में बसपा मुखिया मायावती और दल के अन्य नेताओं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बलिया भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष को आत्मदाह करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने बताया कि जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष कमालुद्दीन शेख ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

शेख ने भाजपा के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह द्वारा मायावती के बारे में बोले गए अपशब्दों के विरोध में लखनऊ में पिछले सप्ताह हुए प्रदर्शन में सिंह की पत्नी, मां और बेटी के प्रति अपमानजनक नारे लगाए जाने के मामले को लेकर 3 दिन पहले बसपा मुखिया मायावती और पार्टी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का पुतला जलाया था।

साथ ही उसने 3 दिन के अंदर मायावती, नसीमुद्दीन तथा अन्य आरोपी नेताआें पर कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह का एलान किया था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com