पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने बताया कि जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष कमालुद्दीन शेख ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
शेख ने भाजपा के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह द्वारा मायावती के बारे में बोले गए अपशब्दों के विरोध में लखनऊ में पिछले सप्ताह हुए प्रदर्शन में सिंह की पत्नी, मां और बेटी के प्रति अपमानजनक नारे लगाए जाने के मामले को लेकर 3 दिन पहले बसपा मुखिया मायावती और पार्टी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का पुतला जलाया था।
साथ ही उसने 3 दिन के अंदर मायावती, नसीमुद्दीन तथा अन्य आरोपी नेताआें पर कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह का एलान किया था।