न्यूयार्क। हॉलीवुड एक्ट्रेस सलमा हायेक का कहना है कि लोगों को अपने वर्तमान को स्वीकार करके अपनी जिंदगी का जश्न मनाना चाहिये । क्यों कि कोई भी चीज जिन्दगी से ज्यादा कीमती नहीं । जीवन से ही सब कुछ है।
सलमा हायेक यह मानती हैं कि इन दिनों उनका आत्मविश्वास पहले की तुलना में ज्यादा अच्छा नहीं है। लेकिन इससे मेरे जीवन में बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। कई बार जीवन जैसे-जैसे आगे बढ़ता है, इंसान का विश्वास कमजोर भी हो जाता है पर यह स्थायी अवस्था नहीं होती है। उम्र के हिसाब से इस अवस्था तक आपका आत्मविश्वास कमजोर होता और पूर्णता से भरता रहता है। सलमा ने कहा कि मुझे लगता है कि हर किसी के जीवन में ऐसा ही होता होगा, कुछ दिन होते हैं जब आप बहुत अच्छा महसूस करते हैं, जबकि कुछ दिन ऐसे होते हैं जब आप विश्वास नहीं कर पाते कि ऐसा क्यों हो रहा है। उनका कहना है कि लोगों को जिंदगी का जश्न मनाना चाहिए। आप जो भी हैं उसका भरपूर मजा उठाएं और अपनी जिंदगी का जश्न मनाएं। बतादें कि सलमा हायेक की ये बातें उन्होंने 50 की उम्र पार करने के बाद बेवाक होकर कही हैं।