नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को झगड़ा, मारपीट और धमकी देने के मामले में दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
उत्तम नगर से विधायक बाल्यान के खिलाफ एक व्यक्ति ने मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। मोहन गार्डन निवासी हेनरी जॉर्ज ने आरोप लगाया है कि विधायक और उनके साथियों ने कार्यालय में आकर मारपीट की।
हालांकि इस मामले में विधायक के साथी ने भी हेनरी के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है। स्थानीय पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के बाद रविवार को केस दर्ज कर लिया था।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal