Friday , January 3 2025

आप MLA देवेन्द्र सहरावत के खिलाफ कार्रवाई तय

नई दिल्ली। बिजवासन से आप विधायक कर्नल देवेन्द्र सहरावत के खिलाफ पार्टी रविवार को बड़ा फैसला ले सकती है। संभवत: उन्हें पार्टी से निकाले जाने के मुददे पर सीएम केजरीवाल अन्य नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।

इस संबंध में रविवार को मुख्यमंत्री आवास पर सीएम केजरीवाल की अध्यक्षता में एक बैठक होगी जिसमें डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित अन्य मंत्री एवं विधायक भी हिस्सा लेंगे।

सूत्रों के अनुसार बैठक में विधायक सहरावत के खिलाफ कार्रवाई एवं गोवा तथा पंजाब चुनावों पर चर्चा की जाएगी लेकिन सहरावत के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा कल ही हो सकती है।

जानकारी हो कि बिजवासन से आप विधायक देवेन्द्र सहरावत आप सरकार की कार्यप्रणाली पर कई बार सवाल उठा चुके हैं। गत दिनों उन्होंने सीएम केजरीवाल के चरित्र को लेकर भी टवीट किया था।​ जिससे वे पार्टी की नजर में आ गये।

सूत्रों के अनुसार अभी तक सीएम केजरीवाल एवं पार्टी के अन्य सदस्य विधानसभा चुनावों तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने के पक्ष में नहीं थे लेकिन रविवार को उनके खिलाफ कार्रवाई होना निश्चित है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com