नई दिल्ली, बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने पाकिस्तान में अपनी फिल्म ‘दंगल’ को रिलीज करने से मना कर दिया है। दरअसल, पाकिस्तान सेंसेर बोर्ड ने फिल्म में राष्ट्रीय गान और नेशनल फ्लेग फहराए जाने वाले सीन्स को हटाने की मांग की थी। लेकिन आमिर ने फिल्म रिलीज करने से ही मना कर दिया।
बता दें कि आमिर और उनकी टीम पाकिस्तान में फिल्म रिलीज के पक्ष में थी, लेकिन पाकिस्तान की इस डिमांड के बाद आमिर ने खुद रिलीज करने से मना कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब फिल्म को पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड के पास भेजा गया, तो उन्होंने दो सीन्स को काटने की मांग की। जिसमें से एक वो सीन था, जब भारतीय झंडा फरहाया जा रहा है और दूसरा वो जब फिल्म में राष्ट्रगान बज रहा है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal