नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अभिनेता आमिर खान झटका देने की तैयारी कर ली है।आमिर खान के बाद बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान का ब्रांड अंबेडसर बनाया है। इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिये व्यापार, खेल और फिल्म उद्योग से जुड़े नौ प्रसिद्ध व्यक्तियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामित किया। हाल ही में केंद्र सरकार ने बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का चेहरा बनने के लिए संपर्क किया है। इससे पहले खबरें थीं कि अमिताभ को सरकार के अतुल्य भारत अभियान के लिए तय करने की सरकार की योजना पर पुनर्विचार हो रहा है। पहले अभिनेता आमिर खान इस अभियान के ब्रांड अंबेसेडर होते थे और देश में असहिष्णुता के मुद्दे पर अपने बयान के बाद इससे अलग हो गए थे जिसके बाद अमिताभ को अतुल्य भारत अभियान से जोडऩे की चर्चा हुई थी। हालांकि पनामा पेपर्स मामले में नाम सामने आने के बाद बच्चन के नाम की संभावना खारिज हो गईं।स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने आमिर खान को इसका पहला ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया था,