लुधियाना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेता जगदीश गगनेजा की गुरुवार सुबह लुधियाना के अस्पताल में मौत हो गई। आरएसएस के पंजाब सह संघचालक रिटायर्ड ब्रिगेडियर जगदीश गगनेजा को 6 अगस्त की रात जालंधर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। जालंधर में प्रथमिक इलाज के बाद गगनेजा की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लुधियाना रैफर कर दिया गया था और तब से उनका इलाज लुधियाना के दयानंद मेडिकल कालेज में किया जा रहा था। उनकी मौत किडनी इंफेक्शन की वजह से हुई।इस केस की जांच के लिए मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने एक एसआईटी का गठन किया था लेकिन एसआईटी घटना के तीन हफ्ते बाद तक केवल आरोपियों की सीसीटीवी फुटेज ही जारी कर पाई थी। हालांकि एसआईटी द्वारा आरोपियों की सूचना देने वाले को 10 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की गई थी लेकिन इसका कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आया। इसके बाद एसआईटी की जांच विभिन्न अटकलों पर केंद्रित हो गई थी, जिसमें इस घटना में खालिस्तानी आतंकवादियों के शामिल होने की संभावना जताई गई थी।पंजाब पुलिस ने इस फुटेज को जांच के लिये गुजरात की लैब में भेजा था। जालंधर पुलिस ने इस मामले शिवसेना के चार लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की थी।