तमिलनाडु। तमिलनाडु में चल रही राजनीतिक हलचल के बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि तमिल सुपरस्टार रजनीकांत अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी शुरू कर सकते हैं।
सूत्रों के हवाले से अपने रिपोर्ट में लिखा है कि आरएसएस विचारक एस गुरुमूर्ति ने रजनीकांत को अपना दल लॉन्च करने की सलाह दी है।
सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि गुरुमूर्ति ने यह सलाह भाजपा के राज्य में एंट्री को लेकर दी है।
बताया जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी तमिलनाडु में रजनीकांत को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाकर प्रवेश करना चाहती है। हालांकि, तमिलनाडु में अभी चुनाव नहीं होने वाले हैं। तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव पिछले साल मई महीने में हुए थे।
इस रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने रजनीकांत को सलाह दी है कि वे राजनीतिक में सक्रिय ना हों। बता दें, अमिताभ बच्चन ने भी 1980 के दशक में राजनीति में एंट्री मारी थी।