नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी जियोनी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में लिया गया है। ‘उड़ता पंजाब’ की अभिनेत्री आगामी सभी अभियानों का चेहरा होंगी। आलिया ने अगले दो साल के लिए जियोनी के साथ करार किया है। आलिया भट्ट जियोनी की ब्रांड एंबेसडर बनकर काफी एक्साटेड हैंआलिया ने कहा, “मैं इस तरह के युवा और जीवंत ब्रांड का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं, जो भारत की मुस्कान है। आगे आने वाले वर्षों में जियोनी के साथ एक अद्भुत जुड़ाव और कुछ अद्भुत पहलों का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।”
