पॉपुलर सीरियल ‘तारा’ की राइटर और प्रोड्यूसर विंटा नंदा ने जैसे ही ‘संस्कारी’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए अपने साथ हुए सेक्शुअल हैरेसमेंट का जिक्र किया। आरोप सीधे बाबूजी के नाम से फेमस आलोक नाथ पर लगे। विंटा नंदा ने सोशल मीडिया पर सारी आपबीती सुनाई। इन्हीं आरोपों के बीच टीवी शो ‘तारा’ की लीड एक्ट्रेस नवनीत निशान का पुराना इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है।