Sunday , January 5 2025

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर 42 लाख की मार्फीन बरामद, तस्कर अरेस्ट

marबहराइच । इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बसे बलई गांव से एसएसबी 7 बटालियन और नारकोटिक्स डिपार्टमेंट लखनऊ ने सोमवार को एक तस्कर को अरेस्ट किया है। उसके पास से 140 ग्राम मार्फीन बरामद हुई है। जिसकी ग्लोबल प्राइस 42 लाख रूपये बतायी जा रही है। तस्कर अभी कस्टडी में है, उससे पूछताछ जारी है।
इंडो नेपाल बॉर्डर की खुला रास्ता तस्करो के लिए काफी मुफीद साबित होता है। नारकोटिक्स डिपार्टमेंट लखनऊ को तस्करी के इनपुट पूर्व में मिले थे। इस पर नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की टीम ने दो दिन पहले ही बहराइच में डेरा डाल दिया था। सोमवार को मोतीपुर थाना इलाके के बलई गांव में एसएसबी सातवी बटालियन के सहायक कमांडेंट परविंदर कुमार के साथ नारकोटिक्स टीम ने कॉम्बिंग शुरू की तो एक युवक को संदिग्धता पर रोका गया। लेकिन वह भागने लगा। जवानों ने घेराबंदी कर युवक को अरेस्ट कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 140 ग्राम मार्फीन पकड़ी गई है। जिसकी कीमत 42 लाख रूपये है।
पकड़ा गया युवक बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के बेलदारन टोला निवासी अतीक अहमद पुत्र शरीफ अहमद है। टीम में नारकोटिक्स डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर अतुल कुमार द्विवेदी, इंस्पेक्टर विवेक कुमार, आरक्षी विष्णु के साथ एसएसबी के प्रवींदर कुमार, जफर हुसैन, विक्रांत चौहान, दयामानना, सुरेंद्र कोटरी, पूरन सिंह, अनिल कुमार, संजय कुमार पांडेय शामिल रहे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com