नई दिल्ली। बॉलीवुड में वैसे तो कई एक्ट्रैसेस हैं, जो अपने फिगर के लिए मशहूर हैं। लेकिन इस फिगर के लिए इन एक्ट्रैसेस को कई तरह की सर्जरीज़ की मदद लेनी पड़ती है। पर वही कुछ एक्ट्रैसेस ऐसी भी हैं, जिन्हें नैचुरल लेकिन बगैर किसी ब्रेस्ट सर्जरी के उनको हॉट फिगर मिली हैं। ये हॉट अदाकाराएं, अपने हॉट फिगर की बदौलत लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है। आज हम आपको एेसी ही एक्ट्रैसेस के बारें में बताएंगे।
मल्लिका शेरावत अपनी हॉट और क़यामत धानेवाली फिगर की बदौलत बॉलीवुड में फेमस हुई मल्लिका शेरावत के पास भी हॉट फिगर हैं।आयिशा टाकिया।
हालांकि आयिशा टाकिया बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन उन्हें लोग आज भी उनके फिगर के लिए याद करते हैं। सनी लियोन पोर्न इंडस्ट्री से बॉलीवुड में कदम रखनेवाली सनी की फिगर के पीछे तो सभी दीवाने हैं।
जरीन खान सलमान खान के साथ डेब्यू कर बॉलीवुड में कदम रखनेवाली ज़रीन खान भी बेहद खूबसूरत है। पूनम पांडे: हॉट योग जैसे वीडियो से हमेशा चर्चा में बनी रहनेवाली पूनम पांडे भी नैचुरल फिगर की वजह से उनकी फैन लिस्ट भी काफी लम्बी है।