बॉलीवुड और कंट्रोवर्सी का नाता पुराना है। किन स्टार्स में आपस में क्या अनबन चल रही है यह कोई भी आसानी से नहीं जान पाता है। एक ही इंडस्ट्री में रहने के बाद कई स्टार्स को आपसी कलह की वजह से बात किए अरसा हो जाता है। यहां तक कि कुछ तो सामने आने के बाद भी एक-दूजे को नजरअंदाज कर देते हैं। ऐसे में बात करेंगे बाॉलीवुड के किंग खान यानि कि शाहरुख खान की जिनसे बॉलीवुड की ये तीन एक्ट्रेस दूर रहना ही पसंद करती हैं…

इस लिस्ट में पहला नाम लेना चाहेंगे मेगाब्लॉकबस्टर फिल्म कहो ना प्यार है से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल की। बता दें कि अमीषा को फिल्म इंडस्ट्री में 18 साल हो चुके हैं। इस दौरान अमीषा ने कई हिट फिल्में भी दी हैं जिसमें गदर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म भी शामिल हैं।
लेकिन सोचने वाली बात है कि इन 18 सालों में अमीषा और शाहरुख को किसी फिल्म में एक साथ नहीं देखा गया है। इस पर खुद अमीषा का कहना है कि परदे पर उनकी और शाहरुख की जोडी़ कुछ खास नहीं जमेगी।
हाल ही में शादीशुदा हुईं एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने 10 साल के फिल्मी करियर में शाहरुख के साथ कोई फिल्म नहीं की है। हालांकि सोनम की लिस्ट में कोई हिट फिल्म नहीं है।
लेकिन सोनम का मानना है कि शाहरुख खान उनसे उम्र में बेहद बड़े हैं और उनकी जोड़ी भी परदे पर लोगों को पसंद नहीं आएगी।
इस कड़ी में आखिरी नाम लेना चाहेंगे बॉलीवुड की डीर्म गर्ल हेमा मालिनी का। माना जाता है कि शाहरुख को बड़े परदे पर लाने का श्रेय हेमा को ही जाता है। बता दें कि फिल्म दिल आशना है को हेमा मालिनी ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था।
वहीं, फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे। लेकिन हेमा ने कहा था कि उन्हें शाहरुख की हकलाने वाली एक्टिंग बिल्कुल भी पसंद नहीं आई। शाहरुख के ओवररिएक्ट की वजह से वह शाहरुख के साथ आज भी फिल्म नहीं करना चाहती हैं।