लाइफस्टाइल डेस्कःअरेंज मैरिज में शादी की पहली रात जितनी खास होती है उतनी ही स्ट्रेंज भी। कई तरह के सवालों का दौर दोनों के दिमाग में चल रहा होता है लेकिन शुरुआत कहां से करें ये समझ नहीं आता। इस तरह की झिझक मिटाने और कम्फर्टेबल होने के लिए जरूरी है कि माहौल को थोड़ा लाइट और रोमांटिक बनाएं…
अगर आपकी शादी अरेंज हुई है तो अपने इस खास मौके की यादगार बनाने के लिए उसकी शुरुआत बातचीत से करें। टॉपिक घर-परिवार, शादी के अरेंजमेंट्स से उठाएं फिर फोकस करें वेंडिग नाइट पर। महिलाएं हालांकि इन मामलों पर खुलकर बात करना पसंद नहीं करतीं लेकिन बातचीत का हिस्सा बनकर अपनी समस्याएं और शर्म दूर करने में पीछे भी नहीं रहतीं। बातचीत का दूसरा मकसद एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताना भी होता है।