मनोरंजन डेस्क। अभिनेता इरफान खान की फिल्म ‘नो बेड ऑफ रेजेज’ को बांग्लादेश में प्रतिबंधित कर दिया गया है।
फिल्म का निर्माण बांग्लादेशी फिल्मकार मुस्तफा सरवर फारूकी और इरफान ने मिल कर किया है।
बांग्लादेशी और भारतीय मीडिया में इस तरह की अटकले हैं कि यह फिल्म दिवंगत बांग्लादेशी लेखक और फिल्मकार हूमायूं अहमद के जीवन पर आधारित है जिन्होंने 27 साल पुरानी शादी को तोड़कर अपने से छोटी अभिनेत्री से विवाह किया था।
फारूकी ने इनकार किया है कि यह फिल्म अहमद की जिंदगी पर आधारित है। इरफान ने इस फिल्म में जावेद हसन नामक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभाया है जो पत्नी को तलाक देता है और अपनी बेटी की सहपाठी रही अभिनेत्री से विवाह करता है।
इरफान ने कहा, ‘‘मुझे जानकार हैरानी हुई कि बांग्लादेश की सरकार ने फिल्म को प्रतिबंधित कर दिया है। यह एक मानवीय कहानी है जो पुरूष और स्त्री के बीच के संबंध को दर्शाती है। अगर इसे दिखाया जाएगा तो समाज को इससे क्या नुकसान होगा?