Friday , April 26 2024

इलाहाबाद में नौ करोड़ की लागत से बनेगा 90 किमी लम्बा मेट्रो रेलपथ

rajanइलाहाबाद। मण्डलायुक्त राजन शुक्ला की अध्यक्षता में मैट्रो रेल के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें बताया गया कि शहर में लगभग 90 किमी का मैट्रो रेल डीपीआर बनाने का प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें नौ करोड़ की लागत आने का अनुमान है।
मण्डलायुक्त ने बताया कि रेपिड मास ट्रान्सपोर्ट सिस्टम के तहत रूट 1 मनौरी टर्मिनल से त्रिवेणीपुरम, चक हरिहरवन टर्मिनल तक 30.20 किमी, रूट 2 इलाहाबाद बाईपास टर्मिनल जलालपुर से करछना कोहारा क्रासिंग टर्मिनल तक 40.20 किमी, रूट 3 सुबेदारगंज टर्मिनल से खुल्दाबाद कीटगंज टर्मिनल तक 7.70 किमी तथा रूट 4 अरैल टर्मिनल से सीओडी रोड क्रासिंग इरादतगंज तक 10.70 किमी है।
उन्होंने कहा कि एल.एम.आर.सी के साथ बैठक करके और भी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने मैट्रो रेल के लिये टैग लाइन एवं लोगो डिजाइन की प्रतियोगिता कराये जाने को कहा। बालसन चौराहा, लोकसेवा आयोग चौराहा के सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कराये जाने हेतु तथा त्रिवेणी पुष्प में सौन्दर्यीकरण, साफ-सफाई, रंगाई पुताई, कराकर सुव्यवस्थित कर उसे एक पर्यटक स्थल के रूप में स्थापित करने हेतु वीसी एडीए को निर्देशित किया।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com