इलाहाबाद। मेट्रो रेल परियोजना को लेकर प्रथम चरण में लगभग चालीस किलोमीटर की डीपीआर बनाने के लिए गुरूवार को हुई बैठक में कमिश्नर ने सहमति दे दी है। इस तरह बमरौली से झूंसी और शान्तिपुर से नैनी तक के लिए सर्वे कराये जाने का निर्देश दे दिया गया है। बतादें कि कमिश्नर राजन शुक्ला की अध्यक्षता में गुरूवार को शासन द्वारा नामित कम्पनी राइट्स लिमिटेड के तरूण जैन एवं नामित कुमार वरिष्ठ ट्रान्सपोर्ट प्लानर के साथ कैम्प कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में कम्पनी द्वारा प्रथम चरण में लगभग 35 से 40 कि0मी0 का डीपीआर बनाने का सुझाव रखा गया, जिस पर कमिश्नर ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए प्रथम चरण में बमरौली से झूंसी एवं शान्तिपुरम से नैनी तक के मार्ग का सर्वे कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।बैठक में इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि कम्पनी को प्रस्ताव पत्र दिये जाने के बाद कम्पनी और इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के बीच एमओयू होगा जोकि कानपुर, वाराणसी और लखनऊ के आधार पर किया जायेगा। कमिश्नर ने प्रथम चरण से सम्बन्धित पेपरवर्क शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।बैठक में सीडीओ आन्द्रा वामसी, संयुक्त विकास आयुक्त सुरेशचन्द्र, सचिव इलाहाबाद विकास प्राधिकरण वन्दना त्रिपाठी शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal