लखनऊ। राजधानी की नौ विधानसभा सीटों पर रविवार को शांतिपूर्ण मतदान सम्प्पन हो गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला।
देर शाम तक जिले की नौ विधानसभा सीटों पर कुल 58.1 फीसद मतदान हुआ। इस दौरान कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी के चलते मतदान कार्य प्रभावित रहा। वहीं कई इलाकों में मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम काट जाने को लेकर हंगामा भी हुआ।
सूची से नाम गायब होने पर मतदाताओं ने किया हंगामा
लखनऊ। जिला निर्वाचन और जिला प्रशासन के कई प्रयास के बाद भी हजारों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब कर दिए गए। इसे लेकर लखनऊ पश्चिम के आलमनगर के राजकुमार इंटर कॉलेज और योगानन्द बालिका इंटर, लिट्स एकेडमी, प्रगति पुरम आश्रम बालागंज, रिपब्लिक स्कूल रस्तोगी नगर मतदान केंद्र के मतदाताओं के नाम सूची से गायब होने पर मतदाताओं ने हंगामा किया।
आलमनगर के
लगातार जारी रहा मतदान
इस बारअधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतार देखने को नहीं मिली। मतदान समय के शुरूआती दो घंटें में जमकर पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी। इस बार बल्क के बजाएं लगातार छिटपुट मतदाता मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंचता रहा। यह सिलसिला शाम पांच बजे तक जारी रहा। लखनऊ पश्चिम के आलमनगर स्थित राजकुमार इंटर कॉलेज के मतदान बूथ संख्या-79 पर लम्बी कतार लगी रही। लखनऊ पश्चिम के यशोदा रस्तोगी इंटर कॉलेज, सुन्नी इंटर कॉलेज, जगननाथ प्रसाद साहू इंटर कॉलेज में दोपहर तीन बजे के बाद लगातार छिटपुट मतदान जारी रहा। लखनऊ मध्य के अमीनाबाद इंटर कॉलेज और एमडी शुक्ला इंटर कॉलेज के कई बूथों पर शाम साढ़े चार बजे तक लम्बी कतार रही। वहीं इन मतदान केंद्र के कई बूथों पर सन्नाटा पसरा नजर आया।
धकियाएं गए सपा प्रत्याशी रविदास
लखनऊ मध्य के सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा को मतदान केंद्र में भाषणबाजी करना महंगा पड़ गया। विधानसभा क्षेत्र के नारी डिग्री कॉलेज मतदान केंद्र में सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा मतदाताओं को दूसरे प्रत्याशी के बाहरी होने की बात कह रहे थे। इस पर वहां मौजूद दूसरी पार्टियों के पोलिंग एजेंटों ने आपत्ति जताते हुए तैनात सुरक्षाबलों और माइक्रो आर्ब्जवर से शिकायत की। इस पर वहां तैनात सुरक्षाबलों ने उन्हें आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन किए जाने और आयोग के नियमानुसार चेतावनी देते हुए बाहर खदेड़ दिया।
सिर्फ सुबह के पहले दो
हर दो घंटे मत प्रतिशत की स्थिति
विधानसभा प्रतिशत
लखनऊ मलिहाबाद – 62
लखनऊ बीकेटी – 66
लखनऊ सरोजनीनगर- 58
लखनऊ पश्चिम -58
लखनऊउत्तर 56
लखनऊपूर्व 53
लखनऊ मध्य 52
लखनऊ कैंट 56
मोहनलालगंज 62
कुल योग 58. 1
कुल 58. 1 प्रतिशत पड़े वोट
विधानसभा -9 बजे 11 बजे 1 बजे 3 बजे 5 बजे
मलिहाबाद 10 24 38 51 62
बीकेटी 8. 5 23 42 62 66
सरोजनी नगर 10. 50 22 38 55 58
लखनऊ पश्चिम 11 18. 5 35 45 58
लखनऊ उत्तर 9 17. 5 34 45 56
लखनऊ पूर्व 8 18. 9 31 52 53
लखनऊ मध्य 9 19. 6 34 48 52
लखनऊ कैंट 11 18. 47 31 42 56
मोहनलालगंज 9. 5 22 37 51 62
और बढ़ा वोटिंग परसेंटेज
विधान सभा -2012–2017
168 मलिहाबाद – 65. 35-62
169 बीकेटी – 67. 15-66
170-सरोजनी नगर – 59. 27-58
171-लखनऊ पश्चिम – 49. 98-58
172-लखनऊ उत्तर – 50. 26-56
173-लखनऊ पूर्व – 53. 13-53
174-लखनऊ मध्य – 50. 95-52
175-लखनऊ कैंट – 50. 56-56
176-मोहनलालगंज – 64. 72-62
वोट करने के जोश के आगे मरीजों का दर्द फीका पड़ गया, उम्र भी बाधार नहीं रही और पर्दानशी महिलाओं का पर्दा में वोट करने से रोक न सका। लखनऊ पश्चिम विधानसभा में लोगों ने बढ़चढक़र बंपर वोट किया। सुबह से ही बूथों पर लंबी लंबी लाइने लग गई थी। कई जगह लोग सात बजने से पहले ही वोट करने पहुंच गए। फस्र्ट टाइम वोटर्स में भी खासा क्रेज दिया।
कुर्सी पर ले जाए गए वोट डालने
सराय माली के निवासी मोहम्द इ ला ा का डायबिटीज के कारण पैर काटना पड़ा। वे इस समय एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। लेकिन वोट करने का लिए जोश उन्हें कालीचरन डिग्री कॉलेज स्थित पोलिंग बूथ तक बीच लाया गया। लल्लू राम सिंह बोले कि अस्पताल में हैं तो क्या अपना वोट डाल न पाए तो पांच साल इंतजार करना पड़ेगा। परिवार के लोग उन्हें कुर्सी पर बिठाकर वोट करने लाए। इसी बूथ पर सलीम का एक्सीडेंट होने पर अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन वे डॉक्टर से छुट्टी लेकर वोट डालने पहुंच गए। लल्लूराम सिंह देख नहीं सकते लेकिन वह अपनी पत्नी के साथ आरटी मेमोरियल इंटर कॉलेज में वोट करने पहुंचे। लल्लू राम सिंह ने बताया कि वोट करना उनका अधिकार है और उन्हें मालूम है कि कौन विकास कर रहा है।
पर्दानशी महिलाओं ने की वोटिंग
इस बार पुराने लखनऊ एरिया में पर्दानर्शी महिलाओं ने भी वोटिंग में बढ़चढक़र हिस्सा लिया। वोट तो किया ही साथ में दूसरों को भी प्रेरित किया। कैंपवेल रोड निवासी शबनम ने बताया कि वह एक बार पहले वोट कर चुकी हैं और फिर दो बार वोट करने नहीं गई। लेकिन इस बार वह खुद को रोक सकी। वह अपने साथ मोहल्ले से कई महिलाओं को वोट कराने लाई थी।
एग्जॉन मांटेसरी स्कूल को मॉडल पोलिंग बूथ बनाया गया था। जहां पर व्यवस्था तो दुरुस्त थी ही स्कूल की स्टूडेंट्स ने मतदाताओं को गाइड किया। मतदाताओं की पर्ची देखते ही वे उन्हें उनके बूथ तक छोडक़र आती। इस सुविधा से मतदाता बड़े प्रसन्न नजर आए। लखनऊ मॉडल पब्लिक इंटर कॉलेज में युवाओं ने पुलिस पर ही मारपीट करने का आरोप लगाया और ाूब हंगामा किया। आरोप है कि लाइन स्कूल से बाहर तक लगी हुई थी और टेढ़ी मेढ़ी हो गई। इस पर पुलिस वाले नाराज हो एक और दो लोगों की अंदर ले जाकर पिटाई कर दी।
मशीन खराब से बाधित रही वोटिंग
कमला कान्वेंट स्कूल में ईवीएम मशीन वोटिंग शुरू होने के एक घंटे बाद ही खराब हो गई। जिसके बाद अधिकारियों ने मशीन को बदलवाने में डेढ़ घंटे से अधिक का समय लगा दिया। इससे सडक़ पर दूर तक वोटर्स की लाइन लगी रही। इसके अलावा देश भारती स्कूल बूथ 31 की ईवीएम बदलनी पड़ी। इसके अलावा पारा में भी 62 नंबर की ईवीएम ाराब होने से इंतजार करना पड़ा।
कार्ड है लेकिन नाम गायब
बड़ी सं या में वोटर्स ने लिस्ट से नाम गायब होने का आरोप लगाकर बूथों पर हंगामा किया। बूथ नंबर 175 पर लगभग 400 लोगों के नाम लिस्ट से गायब थे। तो कई कालीचरण डिग्री कॉलेज में बने बूथ पर बड़ी संख्या में लोगों के नाम लिस्ट से गायब मिले। जिसके कारण लोग बिना वोट डाले ही लौट गए। पूनम के पास दो दो वोटर कार्ड थे तो निधि दयाल के पास ाी अपना कार्ड था। लेकिन दोनों सहित दर्जनों की सं या में मतदाताओं को मायूस लौटना पड़ा।