Thursday , December 5 2024

इस कलाकार ने कल की थी खुदकुशी करने की कोशिश, सुसाइड नोट में खुल गए सारे राज

बॉलीवुड में इन दिनों #metoo कैम्पेन की लहर काफी तेजी से दौड़ रही है. अब तक इस कैम्पेन की आग में ना जाने कितने ही एक्टर्स और डायरेक्टर्स का नाम सामने आ चुका है. इस कैम्पेन से डरकर शुक्रवार को क्वान एंटरटेनमेंट के फाउंडर अनिर्बान दास ब्लाह खुदकुशी करने की कोशिश की थी. अनिर्बान पर चार महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया था जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की थी. आत्महत्या करने से पहले अनिबार्न ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था. हाल ही में इस सुसाइड नोट की एक कॉपी सामने आई है जिसकी सुचना पुलिस को दी गई है.

जिस समय अनिबार्न सुसाइड करने जा रहे थे उस समय ड्यूटी पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों ने उन्हें खुदकुशी करने से रोक लिया था. अनिबार्न ने सुसाइड नोट अपनी जिंदगी को खत्म करने के बारे में लिखा और इसके साथ ही उन्होंने अपनी पर्सनालिटी से जुड़े भी कई राज खोले. उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा कि- ‘शायद मैं बाइपोलर हूं, क्योंकि मुझे पता है कि मेरे पास अपने परिवार और दोस्तों को देने के लिए कितना प्यार है. मैंने बेस्ट फ्रेंड, बेस्ट सहकर्मी और बेस्ट इंसान बनने की कोशिश की लेकिन मेरे अंदर का मॉन्सटर बार-बार बाहर आता रहा और मैं उसे दबाने की कोशिश करता रहा पर उसे मार न सका.’

उन्होंने सुसाइड नोट में आगे लिखा कि- ‘शायद वो अच्छे स्खस नहीं थे और सिर्फ इसलिए वो ही जिम्मेदार हैं. उन्हें पता है कोई यकीन नहीं करेगा लेकिन जितना वो मॉन्स्टर उनका हिस्सा है उतनी ही अच्छे या दया भी उनकी पर्सनालिटी का हिस्सा है. अगर उन्होंने किसी को दुःख पहुंचाया है तो वो उससे माफ़ी मांगते हैं. वो ये कदम न्याय के लिए उठा रहे हैं.’

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com