Saturday , January 4 2025

इस फिल्म में दिखी थी बिपाशा-करन की बेहद हाॅट केमिस्ट्री

ंंंनई दिल्ली। एक्ट्रैस बिपाशा बसु की फिल्म ‘अलोन’ को रिलीज हुए दो साल पूरे हो गए हैं। फिल्म में बिपाशा के अपोजिट करन सिंह ग्रोवर थे और ये उनकी डेब्यू मूवी थी। हॉरर मूवी ‘अलोन’ में बिपाशा का डबल रोल था। फिल्म में दिखाया था कि दो जुड़वां बहनें एक-दूसरे से जुड़ी रहती हैं।

ऑपरेशन से इन दोनों को अलग कर दिया जाता है, लेकिन एक बहन की मौत जलकर हो जाती है। मरने के बाद भी वो बहन का पीछा नहीं छोड़ती और उसके पास आ जाती है। इन बहनों के नाम अंजना और संजना हैं।

फिल्म के दो साल पूरे होने पर आपको दिखाते हैं इस फिल्म की कुछ फोटोज। इन फोटोज में आपको बिपाशा-करन की बेहतरीन लव केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

 

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com