मुंबई. अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल को लेकर नयी खबर सामने आई है. अजय देवगन की इस फिल्म में एक होलीवुड सेंसेशन की एंट्री हुई है. अब आपके जहन में जरूर यह बात आएगी कि ये हॉलीवुड सेंसेशन कौन है.
तो आपको बता दें कि यह कोई मशहूर अभिनेता या अभिनेत्री नहीं है, बल्कि क्रिस्टल नामक एक बंदर है, जो कि हॉलीवुड की कई फिल्मों का हिस्सा रहा है. जी हां, क्रिस्टल फेमस एनिमल एक्ट्रेस हैं, जो कि कई हॉलीवुड एक्शन कॉमेडी ब्लॉकबस्टर में हिस्सा रही हैं. इन फिल्मों में हैंगओवर 2, जॉर्ज ऑफ़ थे जंगल, नाईट एट म्यूजियम के नाम शामिल है जिसमें इनका मुख्य किरदार है. टोटल धमाल में वह खास भूमिका में होंगी. टोटल धमाल की टीम इस बात से बेहद ख़ुश है. यह पहली हिंदी फिल्म होगी, जिसमें क्रिस्टल किसी फिल्म का हिस्सा बनेंगी.
इंद्र कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें अजय के कंधे पर क्रिस्टल बैठी नजर आ रही हैं. इस फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, सांय मिश्र, पितोबश, जावेद जाफरी जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं और फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. बता दें कि इस फिल्म में लंबे समय के बाद अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे. वहीं अजय देवगन के साथ भी माधुरी ने लंबे समय से काम नहीं किया था. ऐसे में यह इन सभी कलाकार की री-यूनियन फिल्म में से एक होगी. अजय देवगन इससे पहले भी धमाल सीरीज का हिस्सा रहे हैं.
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal