इस साल दिल्ली में नहीं मिलेगा शराब बिक्री का नया लाइसेंस: केजरीवाल
Shivani Dinkar
Wednesday, 17 August 2016 10:00 PM
5 Views

नई दिल्ली।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि सरकार अब इस साल शराब का लाइसेंस नहीं देगी।दरअसल आरटीआई से मिली जानकारी के बाद लगातार पुराने सहयोगियों के अलावा बीजेपी और कांग्रेस केजरीवाल पर निशाना साध रहे थे।यहां तक कि पूर्व सहयोगी प्रशांत भूषण ने ट्वीट करके कहा था कि जब से केजरीवाल मुख्यमंत्री बने हैं, तब से 72 नई दुकानों को शराब का लाइसेंस दिया गया है। इस मुद्दे पर लगातार हो रही किरकिरी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये अहम फैसला लिया।केजरीवाल ने ये भी ऐलान किया कि अब किसी भी क्षेत्र में खुले शराब की दुकानों को लोग हटा सकते हैं।इसके लिए कम से कम 15 प्रतिशत लोगों की सहमति होनी चाहिए।अब लोग मोहल्ला सभा के जरिए अपने फैसले खुद कर सकते हैं।इसके लिए 15 प्रतिशत लोगों की सहमति होनी चाहिए जिसमें 33 प्रतिशत महिलाएं होनी चाहिए।इसके बाद दिल्ली सरकार उस शराब की दुकान को किसी और जगह पर शिफ्ट कर देगी।
New license sales of alcohol will not get this year in Delhi : Kejriwal इस साल दिल्ली में नहीं मिलेगा शराब बिक्री का नया लाइसेंस: केजरीवाल 2016-08-17