बॉलीवुड के सिकंदर सलमान खान की हिंदी सिनेमा में ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस उनके नाम होता है. बॉक्स ऑफिस पर ईद सलमान खान की साल 2009 से शुरू हुई. तब से लेकर अब तक ईद पर रिलीज़ हुई हर फिल्म सुपरहिट रही है. इस साल ईद के मौके सलमान खान की मोस्ट वेटेड फिल्म ‘रेस 3’ रिलीज़ हो रही है पर सलमान की थोड़ी मुसीबतें बढ़ती नज़र आ रही हैं. पाकिस्तान ने ईद के मौके पर रिलीज़ होने वाली भारतीय फिल्मों पर बन लगा दी है. मलतब की सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ इस बार ईद के मौके पर पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हो पायेगी. इस बात की जानकारी खुद पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दी है. मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर सिनेमाघरों के मालिकों को आदेश दिया है कि वे भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन ईद पर न करें. जानकारी के अनुसार, ये बैन ईद के दो दिन पहले और दो हफ्ते बाद तक प्रभावी रहेगा.
बता दें कि तीनों खान में सलमान खान कि लोकप्रियता पाकिस्तान में काफी ज्यादा है. उनकी हर फिल्म पाकिस्तान में सुपरहिट होती है. सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ का ट्रेलर पहले ही आउट हो चूका है जिसे यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है. जिसे इस साल के ट्रेलर में सबसे ज्यादा बार देखा जा चूका है. इस फिल्म का निर्देशन रेमो डीसूज़ा ने किया है. फिल्म को अगले माह ईद के मौके पर 15 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जा रहा है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ जैकलीन फर्नांडीज़, बॉबी देओल, अनिल कपूर, डेज़ी शाह, साकिब सलीम और फ्रेड्डी दारुवाला नज़र आएंगे.