लंदन। किम कार्दाशियां को हाल ही में काफी शर्मिंदा होना पड़ा। दरअसल, किम एक ईवेंट में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। वो अपने बॉडीगार्ड्स से घिरी हुई थीं। तभी विटाली सीजक नाम का एक शख्स आया और जमीन पर बैठ किम के बैक को चूमने की कोशिश करने लगा।
भरी भीड़ में ऐसा हुआ जिससे सब हैरान रह गए। किम तो तुरंत उस जगह से चली गईं। लेकिन इससे किम को काफी शर्मिंदा भी होना पड़ा।इससे पहले बॉडीगार्ड उसे पकड़ पाते वो वहां से भाग गया था। दो साल पहले भी विटाली ने किम के साथ कुछ ऐसी ही हरकत करने की कोशिश की थी।