Thursday , December 5 2024

ईशा गुप्ता का सपना पूरा, आंखे 2 में मिला अमिताभ के साथ काम मौका

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता बीते कुछ समय से छोटे-मोटे रोल में ही नजर आई हैं। मगर अब ईशा को एक बड़ा प्रोजेक्ट मिल गया है।

खबर है कि अगली फिल्म ‘आंखें 2’ में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ ईशा को भी काम करने का मौका मिला है।

ईशा का मानना है कि बिग बी के साथ अभिनय करना एक सपने के साकार होने जैसा है। उन्हें बेहद खुशी है कि इस फिल्म के जरिए उन्हें यह मौका मिलने जा रहा है।

ईशा कहती हैं, ‘यह फिल्म मेरे करियर के लिए एक माइलस्टोन साबित होगी। इस फिल्म में मेरा किरदार बहुत महत्वपूर्ण है। मैं चाहती हूं कि मैं अपने किरदार के सहारे लोगों पर अपने अभिनय की छाप छोड़ूं।’

यह फिल्म साल 2002 में विपुल शाह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आंखें’ का सीक्वल है, जिसमें अहम भूमिका में अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, इलियाना डीक्रूज और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार निभाएंगे। जबकि ‘आंखें’ फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, सुष्मिता सेन जैसे कलाकार नजर आए थे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com