Sunday , January 5 2025

उत्तरप्रदेश में भाजपा की हार से मोदी का प्रभाव हो जाएगा खत्म : लालू

रायबरेली । राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा की हार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रभाव खत्म हो जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी दावा करते हैं कि वह उत्तरप्रदेश का गोद लिया हुआ बेटा हैं। इन विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी की हार के साथ ही उनका प्रभाव खत्म हो जाएगा।” राजद अध्यक्ष आज यहां हरचंदपुर सीट से सपा।कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार राकेश सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने आए थे।

लालू ने कहा कि मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के जुडवां भाई की तरह हैं और कोई नहीं जानता कि वह क्या करने वाले हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अमित शाह पटना में एक लिफ्ट में फंस गए थे और उन्होंने बिहार के लोगों पर उनके खिलाफ षड्यंत्र करने के आरोप लगाए।

लालू ने कहा कि सपा।कांग्रेस गठबंधन के लिए उत्तरप्रदेश चुनाव जीतना आवश्यक है ताकि मोदी सरकार को हटाया जा सके।
उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी उत्तरप्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ में तब्दील करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर भाजपा इन चुनावों में हार जाती है तो यह मोदी सरकार का खात्मा होगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को बेसुध कर दिया गया है और राजनीति से दूर रखा गया है। उन्होंने इसकी जांच कराए जाने की मांग की।

उन्होंने कहा, ‘‘गोधरा दंगे पर वाजपेयी जी ने मोदी को डांटा था लेकिन लालकृष्ण आडवाणी ने उन्हें बचा लिया।लेकिन मोदी ने आडवाणी को भी हाशिये पर डाल दिया। चुनावी रैलियों में मोदी के प्रचार के तौर।तरीके पर प्रहार करते हुए लालू ने अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और कहा कि प्रधानमंत्री ‘‘खोखली बातें” करते हैं।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com