Friday , January 3 2025

 उत्तर  प्रदेश और पीएसी में सिपाही भर्ती का रास्ता खुला, 49568 पदों पर होगी भर्ती

 उत्तर प्रदेश पुलिस में सिविल पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के 49568 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. अब उम्मीदवार 19 नवंबर यानी सोमवार से ऑनलाइन आवदेन कर सकेंगे. गौरतलब है कि कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण पूर्व में घोषित तिथि पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई थी. जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने शुक्रवार को भर्ती के लिए आवेदन का नया कार्यक्रम घोषित कर दिया है.

सोमवार से शुरू होगा आवेदन
नए कार्यक्रम के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 19 नवंबर से होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 8 दिसंबर 2018 की रखी गई है. ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 8 दिसंबर 2018 ही होगी, जबकि ऑफलाइन (ई-चालान) आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2018 होगी. भर्ती प्रक्रिया में सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये तय किया गया है.

49,568 पदों पर होनी है भर्ती
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के माध्यम से नागरिक पुलिस और पीएसी में सिपाही (कांस्टेबल) के 49,568 पदों पर भर्ती के लिए 300 अंकों की लिखित परीक्षा कराने का फैसला लिया गया है. यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ (आब्जेक्टिव) प्रकार की होगी, जिसमें केवल एक ही प्रश्नपत्र होगा. प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता के सवाल होंगे. गलत उत्तर देने पर ऋणात्मक अंक भी दिए जाएंगे.

ये है आरक्षित पदों की स्थिति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिविल पुलिस में सिपाही के 31360 पदों में से 15681 पद अनारक्षित, 8467 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 6585 पद अनुसूचित जाति और 627 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. इसी तरह पीएसी में सिपाही के 18208 पदों में से 9104 पद अनारक्षित, 4916 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 3824 पद अनुसूचित जाति और 364 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. सिविल पुलिस में सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए पुरुष व महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं, जबकि पीएसी में सिपाही के पदों पर केवल पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे.

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com